सिनावाल थाना कके ग्राम मुरेरा में 15 वर्षीय किशोरी की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रारंभिक जांच में जहां मौत का कारण सल्फास खाने से होना सामने आया था, वहीं पीएम के दौरान लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि, किशोरी के साथ दुष्कर्म भी हुआ था। मंगलवार रात्रि में 10 बजे एसडीओपी विनायक शुक्ला ने बताया कि 28 मई को किशोरी अचानक बीमार हो गई थी।