30 मार्च से चैत्र नवरात्र का शुरुआत हो चुका है इस चैत्र नवरात्र में डोंडिलोहारा लोहार नगर के काली मंदिर में लोग सुबह से ही मां काली के दर्शन के लिए पहुंचेरहे हैं,, जहां मंदिर परिसर में ज्योत कलश की भी स्थापना की गई है और लोग अपनी मन्नतें मांगने मंदिर में माथा टेक रहे हैं