बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, इसके बावजूद लोगों की लापरवाही का सिलसिला थम नहीं रहा। शहर के रामरेखा घाट पर विवाह मंडप की छत से बच्चे नदी में छलांग लगाते हुए दिखाई दिए। जलस्तर बढ़ने के बावजूद घाट पर सुरक्षा व्यवस्था नदारद रही, जिससे बड़ी दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। बच्चे मंडप की ऊंचाई पर चढ़कर वहां से सीधे गंगा में कूद रहे थे।