अटरू क्षेत्र में शारदीय नवरात्र का पर्व आज सोमवार से शुरू हो चुका हैं और इसका समापन 1 अक्टूबर 2025, बुधवार महानवमी पर होगा।अटरू के विभिन्न मंदिरों में शुभ मुहूर्त में घटस्थापना या कलश स्थापना की गई है।अटरू के ढोकतलाई हनुमान मंदिर, खेड़ापति मन्दिर, ढिंगपुर हनुमान मंदिर, बैंगनी घाट हनुमान मंदिर, खेडलीगंज हनुमान मन्दिरो पर भक्त श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की।