बुढ़ासी क्षेत्र में मोर का शिकार कर ले जा रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। युवक ने मोर का शिकार किया और फिर उसे ले जा रहा था। ग्रामीणों ने युवक को मौके पर पड़ा और उसके झोले चेक किए। इस दौरान युवक के झोले में एक मृत मोर और तोते के बच्चे और कछुए बरामद हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।