बक्सर स्थित संयुक्त कृषि भवन में बिहार आत्मा कर्मचारी संघ के तत्वाधान में जिले के ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक व सहायक तकनीकी प्रबंधक ने अपनी मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताया। संघ के विशेष सलाहकार सह बीटीएम विवेकानंद उपाध्याय ने बताया कि हम लोग अपनी मांगों को लेकर सरकार की समक्ष जा रहे हैं। मानदेय में वृद्धि एवं समानता हो।