दुमका मसलिया आमगाछी पंचायत के रहड़ा खेल मैदान में काफी धूमधाम के साथ भाई बहन के महा कर्मा पर्व को मनाया गया,इस मौके पर आस पास के विभिन्न गांव से आए कर्मेत बहनों ने कर्मा गाने पर जमकर नृत्य प्रस्तुत किए।साथ ही बजरंग ग्रुप के बच्चों ने भी अपना करतब दिखाए।जिसे देखकर लोग काफी मोहित हुए।वहीं नृत्य प्रस्तुति में पहला,दूसरा व तीसरे स्थान पाने वाले कर्मेत बहनों को सम