मध्य प्रदेश के सबसे बड़ा स्वर्ण बाजार सराफा बाजार में इन दिनों चौपाटी को लेकर इंदौर नगर निगम और सराफा एसोसिएशन के बीच जबरदस्त गतिरोध बना हुआ है सर्राफा एसोसिएशन चाहता है कि इंदौर सराफा बाजार के अंदर रात रात्रि कालीन जो चार्ट चौपाटी का बाजार लगता है इस बाजार को यहां से शिफ्ट करके इंदौर नगर निगम कहीं और कर दे क्योंकि सारा खान पान गैस की टंकियां पर बनते हैं