प्रतापगढ़ के बैजलपुर, थाना अंतू निवासी अभियुक्त अनिल सिंह पुत्र राम लौट सिंह को न्यायालय प्रयागराज ने धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत जनपद सीमा से 6 माह के लिए निष्कासित किया है। आदेश वाद संख्या 2051/2024 के अंतर्गत पारित किया गया। बुधवार दोपहर 3 बजे पुलिस ने अनिल के घर पुलिस ने नोट्स चस्पा कर डुगडुगी बजाई।