विआईपी परसपर नगर में आयोजित सनातन सिद्ध नवरात्र माह पंडल का समापन दशहरे के दिन हुआ इस अवसर पर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और हैदराबाद के विधायक की टी राजा ने गुरुवार दे रात एक बजे मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि यह बड़ा सौभाग्य की बात है की सनातन सिद्ध नवरात्र का माह पंडल गिनीज बुक ऑफ़ लंदन में दर्ज हुआ है जो कि विश्व रिकॉर्ड बना विश्व का सबसे बड़ा पंडाल