औद्योगिक थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह सेतु से 1 दिव्यांग युवक ने गंगा नदी में छलांग लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। मृतक की पहचान स्टेशन रोड निवासी 40 वर्षीय रोजन के रूप में हुई है। रोजन दिव्यांग होने के बावजूद परिवार का खर्च चलाने की कोशिश करता था। बताया गया कि कर्ज और रुपयों के लेनदेन में हुए विवाद से वह हताश हो गया।