भुरकुंडा नीचे धौड़ा में करम पर्व धूमधाम के समापन पर करम डाल का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर भुरकुंडा नीचे धौड़ा से विशाल विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें करम डाल लेकर मांदर और डीजे की धुन पर सैंकड़ों लोग झूमते-नाचते निकले, भुरकुंडा मेन रोड पर मुखिया अजय पासवान सहित कई जनप्रतिनिधि विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल हुए।