भरथना के काशीराम कॉलोनी नागला गुड में गुरुवार की रात पिता पुत्रों में झगड़े के दौरान मोहल्ले के ही युवक द्वारा बीच बचाव के दौरान थप्पड़ मार देने से हालत बिगड़ने के बाद गौरव जाटव की जिला अस्पताल में मृत्यु हो जाने के मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादत्न हत्या का मुकदमा राजा गोस्वामी पर दर्ज किया है। शुक्रवार दोपहर 2 बजे जानकारी ASP ग्रामीण ने दी।