प्रतापगढ़ जनपद के सैफाबाद क्षेत्र के आसपास के लगभग एक दर्जन गांवों में बुधवार की रात लगभग 10:00 बजे से 11:00 बजे तक गांव के ऊपर ड्रोन दिखाई पड़े। जिससे ग्रामीणों में कौतूहल रहा। इस दौरान एक गांव में ड्रोन गिर पड़ा मिला। जिसको ग्रामीण उलट-पुलट कर देखते रहे। घटना की जानकारी रात में ही पुलिस को भी दी गई। इलाके के एकडरिया अमुवाही ढिंढुई समेत गांव में दिखाई दिया।