टिहरा उपतहसील की ग्राम पंचायत तनियार के वार्ड हियुन की दलित बस्ती बाल्ह पर गत वर्ष 13 अगस्त को हुई प्रलयकारी बरसात से हुए भूस्खलन से तीनों तरफ़ मलबा आ गया था, और इसे असुरक्षित घोषित कर दिया गया था, तथा यहाँ के एक दर्ज़न परिवारों को उसी दिन वहां से सुरक्षित जगहों के लिए शिफ्ट कर दिया था और कुछ समय पँचायत घर में ठहराने के बाद अब वे किराये के मकानों में रह रहे है