जिले में सोमवार से हो रही अनवरत अतिवर्षा को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर श्री हरिस एस के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित बचाव एवं राहत कार्य सुनिश्चित किया गया। साथ ही अतिवर्षा पीड़ितों को राहत शिविरों में ठहरने सहित भोजन एवं चिकित्सा जैसी सेवाएं उपलब्ध करवाई गई।