बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित बक्सर जिले में आगमन एवं कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सतर्क हो गया है। इसी क्रम में सोमवार को रात को डीएम डॉक्टर विद्यानंद सिंह, एसपी शुभम आर्य व एसडीएम अविनाश कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। सुरक्षा एवं व्यवस्था संबंधी तैयारियों का जायजा लिया गया।