बीते दिनों गणपति विसर्जन के दौरान हुए हंगामे और कनखल में गणपति विसर्जन के दौरान गंगा में बहे युवक की घटनाओं के बाद पुलिस महकमा भी सतर्क हो गया है। SSP परमेंद्र डोबाल ने गणेश विसर्जन के लिए निर्धारित स्थलों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती करने के साथ ही लोगों से भी संयम बरतने की अपील की है। SSP ने कहा कि गणपति विसर्जन के दौरान गंगा के तेज बहाव में ना उतरा जाए।