भगवान वामन जन्मोत्सव के अवसर पर बक्सर में वामन आश्रम के उत्थान एवं विकास को लेकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। वामन चेतना मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने भगवान वामन को स्मरण करते हुए आश्रम के जीर्णोद्धार की आवश्यकता पर बल दिया। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वामन भगवान के मंदिर को सेंट्रल जेल परिसर से अलग करने की मांग की गई।