प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी इलाके से होकर गुजरी शारदा सहायक खंड 36 नहर डेईडीह धौरहरा गांव के पास गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे ओवर फ्लो होने के चलते कट गई। नहर कटने से गांव के रविंद्र कुमार मिश्रा,राजकुमार, अवधेश कुमार, रमेश कुमार, राजेंद्र , विजय दुबे, करुणेश, दयाशंकर, राजेश महेश हरिजन मुन्ना चौबे समेत सैकड़ो लोगों की धान की फसल डूब कर नष्ट होने के कगार पर है।