बसई थाना क्षेत्र के बरधुवां गांव निवासी एक युवक बबीना फायरिंग रेंज से एक तोप का गोला लेकर अपने गाँव बरधुवां आया। युवक उस गोले को गुरुवार को खेत पर लेकर गया और फोड़ने लगा, फोड़ते समय गोले में से इतना धुआं निकला की गांव में धुआं ही धूआँ छा गया। जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए और अफरा तफरी मच गई। वहीं बसई पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू की।