शबगा गांव में बंद गली में दीवार तोड़कर रास्ता बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक पीड़ित पक्ष की लड़की ने बताया कि उसके पिता की 5 साल पहले मृत्यु हो चुकी है और उसके माता ब्लड कैंसर से पीड़ित है। दूसरा पक्ष अपने मकान के पीछे की तरफ उनकी पर्सनल बंद गली में दीवार तोड़कर दरवाजा लगाना चाहता है। विवाद होने पर छपरौली पुलिस मौके पर पहुंची।