बुधवार को ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगलिया मुंशी के ग्रामीणों ने गांव के बाईपास मार्ग पर गंदगी व जलभराव को लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा है कि काफी समय से मार्ग पर कीचड़ व गंदगी पसरी है। बरसात होने के बाद मार्ग पर निकलना दुश्वार हो गया है। ग्राम प्रधान से शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।