चौहारघाटी की ग्राम पंचायत धमच्यांन के पँजोंड में वर्षा की देवी माता फुगनी भगवती का मंदिर अब जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। जिसका कार्य नवरात्रों के दौरान शुरू हो गया है। जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत धमच्यान के उपप्रधान नरेश ठाकुर ने बताया कि मंदिर काष्ठ शैली से बनाया जायेगा। जिसमे मिट्टी पत्थर और लकड़ी का ही प्रयोग होगा।