हटा नगर के गांधी वार्ड में एक घर की रसोई घर मे रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई,परिवार वालो की सक्रियता से समय रहते आग पर काबू पाकर हादसे को टाला गया,बताया जा रहा घर मे खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई लेकिन दमकल वाहन नही पँहुचा इसी बीच घर में मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग को स्थिति में किया इस तरह बड़ा हादसा टला,