महिला एवं बाल कल्याण सेवा समिति, हनुमानगढ़ द्वारा मकर संक्रांति का पावन पर्व हनुमानगढ़ टाउन स्थित “अपना घर” वृद्ध आश्रम में बड़े ही स्नेह, आत्मीयता और सामाजिक सरोकार के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने आश्रम में निवासरत वृद्धजनों के साथ समय बिताया, उनसे बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना और उन्हें पारिवारिक वातावरण का सुखद अनुभव कराने का प्रयास किया।