मेसकौर प्रखंड में धान खरीद प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू हो रही है। दस में से नौ पंचायतों को अनुमति मिल चुकी है, जिनमें छह पैक्सों—अकरी पाड़े, बिजुबिघा, सहवाजपुर सराय, बिसिआईत, मिर्जापुर और रसलपुरा—ने धान खरीद शुरू कर दी है। अब तक क्रमशः 20, 110, 161, 35, 9 और 5 क्विंटल धान की खरीद हुई है। जानकारी 5 pm