मेघनगर: शाम 6 बजे तक यूरिया खाद के लिए गोदाम पर रही किसानों की भीड़, दिनभर खड़े रहने के बाद मिली केवल दो बोरी खाद
मेघनगर शुक्रवार को मेघनगर के कृषि उपज मंडी स्थित यूरिया के नगद विक्रय केंद्र से खाद लेने के लिए बड़ी संख्या में किसान यहां पहुंचे थे। शाम 6 बजे तक कतार में लगने के बाद किसानों को महज दो बोरी खाद मिली। रबी सीजन की फसल में किसानों को यूरिया की अत्यंत आवश्यकता है, खुले बाजारों में यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति न होने से किसान परेशान है।