सुसनेर: ग्राम कायरा में वर्षों पुरानी परंपरानुसार छोड़ का आयोजन, ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
दिपावली पर्व के चलते आज बुधवार को पड़वा का पर्व मनाया गया तो वही ग्राम कायरा मे गोर्वधन पुजा के बाद दोपहर 2 बजे खेला गया अनोखा पारंपरिक गौ-छोड़ खेल जिसमे गाय के सिंग से चमड़े की छोड़ को फाड़ने के लिए गाय को जोश दिलाया जाता है जिससे गाय बार बार गुस्से मे इस चमड़े के छोड़ पर अपने सिंग से वार करती है जो गाय छोड़ फाड़ने मे सफल होती है वही विजेता कहलाती है सदियो