गोहरगंज: औबेदुल्लागंज सनोटी ब्रिज पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारी, दो महिलाएँ घायल
औबेदुल्लागंज के सनोटी ब्रिज पर भोपाल से बैतूल जा रही मारुति ईको कार को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक RJ42GA0634 ने टक्कर मार दी, जिससे कार पलट गई। हादसे में सुनीता को कमर में और नीलमणी को हाथ व सिर में चोटें आईं। पीड़ित चालक सुरक्षित रहा। घायलों को उपचार के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच जारी।