चैत्र नवरात्र पर्व व रामनवमी के अवसर पर कुरसेला शहीद चौक स्तिथ संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर से तथा अयोध्यागंज बाजार सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कलश विसर्जन व भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।कलश विसर्जन शोभायात्रा में महिला पुरुष व युवती श्रद्धालु भक्त गाजे बाजे और देवी भक्ति गीतों के साथ नदी के किनारे पहुंच कर संस्कृति रीति रिवाज के साथ कलश विसर्जित किया गया।