सिहोरा थाने में मुकेश पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी पहरुआ ने रिपोर्ट से दर्ज कराई है की भतीजी सुमन पटेल उम्र 18 वर्ष निवासी कॉलेज में पढ़ती है। भतीजी अपनी सहेली कुमकुम दाहिया एवं सुष्मिता पटेल के साथ बस से कॉलेज गई थी। दोपहर कुमकुम ने सूचना दी की सुमन का वरगी तिराहे में एक्सीडेंट हो गया है। वह तुरंत पहुंच तो देखा कि वरगी तिराहे में भतीजी सुमन पटेल रोड पर पड़ी थी।