घूरपुर क्षेत्र के गौहनिया में आवारा पशुओं के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने आज शनिवार शाम सम्मेलन लगभग 6:30 के आसपास मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि इन आवारा पशुओं की वजह से घटनाएं भी घटित होती रहती हैं। कभी-कभी यह आवारा पशु मारकर चोटिल कर देते हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।