कुर्सेला: कुरसेला के बल्थी महेशपुर गांव से बुढ़ी माता के पूजा अर्चना को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा
काली मंदिर के प्रांगण से बूढ़ी माता की पूजा-पाठ के लेकर 251 कुमारी कन्याएं एवं महिलाओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। सैकड़ो कुवांरी कन्या व महिलाए माथे पर कलश लेकर खेरिया गंगा घाट पर पूजा-पाठ कर कलश मे गंगा जल भर कर विभिन्न टोल मोहल्ले भ्रमण करते हुए पुण महेशपुर मंदिर पहुंच कर पूजा-पाठ के बाद सरबत तथा खीर प्रसाद ग्रहण किया।