आनंदपुरी। गोविंद गुरु मानगढ़ धाम फाउंडेशन खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन फुटबॉल में कड़े मुकाबलों के बीच केडी आनंदपुरी ने एफसी घोड़िया, कारगिल मडकोला ने खुशी क्लब उम्मेदगड़ी, माही स्पोर्ट्स घाटोल ने आदर्श खूंटा मछार तथा सरपंच क्लब भलेर ने ज्योति क्लब जांबुडी को पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई।