सुसनेर: सोयतखुर्द में मदमस्त घसीट भैरव महाराज ग्राम भ्रमण पर निकले, ग्रामीणों ने उत्साह से मनाया पर्व
आज गुरुवार को दोपहर 1बजे से ही सुसनेर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सोयतखुर्द में घसीट भैरव महाराज को ग्राम भ्रमण करवाया गया, इस पावन अवसर पर ग्रामीणों द्वारा भैरवनाथ को चोला चढ़ाकर आरती उतारी गई,तथा प्रसाद वितरण की गई ,साथ ही बाबा भैरवनाथ भगवान को मदिरा का भोग भी लगाया गया, तत्पश्चात बैलों को सजाकर,भैरव नाथ को बैलों द्वारा घसीट कर ग्राम भ्रमण करवाया गया