कुटुंबा: सड़सा गांव के समीप एनएच 139 पर दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर
कुटुंबा प्रखंड के रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव के पास एनएच-139 पर दो बाइकों की जोरदार टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बुधवार रात्रि की है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद थाना पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।