मामला बोड़ला थाना क्षेत्र अंतगर्त आने वाले ग्राम जैताटोला का है। जहाँ शुक्रवार कि शाम 05 बजे के करीब तेज रफ़्तार बाइक सवार 03 युवक सड़क किनारे गिरकर घायल हो गए। जिनको घायल अवस्था में ईलाज के लिए डायल 112 कि टीम ने बोड़ला के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया है।