थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव बीलपुरा में सोमवार की शाम हड़कंप मच गया। जब खेतों में काम कर रहे लोगों को एक घायल अवस्था में लकड़बग्घा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। जानकारी मिलते ही फतेहाबाद वन विभाग और एसओएस की टीम टीम मौके पर पहुंची। लकड़बग्घा को रेस्क्यू कर पिंजरे में बंद कर अपने साथ ले गई।