कुर्सेला: स्टेशन रोड दुकान से अज्ञात चोरों नगदी 85 हजार रुपये की चोरी, घटना कुरसेला स्टेशन रोड स्थित संपत राज कन्या उच्च विद्याल
कुरसेला के संपत राज देवी उच्च कन्या विद्यालय के समीप बालू गिट्टी व्यवसाय अनिल अग्रवाल के दुकान का छप्पर तोड़कर अज्ञात चोर ने गल्ला तोड़ कर नगदी 85 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। वहीं इस घटना के मामले को लेकर अनिल अग्रवाल ने कुरसेला थाना में अज्ञात चोरो के विरूद्ध लिखित आवेदन दिया है ।