कवर्धा: रायपुर-जबलपुर NH 30 चिल्फी घाट में हाइवा ट्रक ने कार को टक्कर मारी, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, दो लोग घायल
मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है। जहाँ रायपुर जबलपुर NH 30 चिल्फी घाट में एक हाइवा ट्रक ने सामने से आ रही कार को जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिसमें कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही कार में सवार दो लोग घायल हो गए। जिनको ईलाज के लिए डायल 112 कि टीम ने चिल्फी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया है।