सहारनपुर: चुनहैटी फाटक पर गाड़ी और ऑटो ने फाटक बंद होने के दौरान जल्दबाजी में फाटक के अंदर घुसकर बड़ा हादसा टल गया
दिल्ली रोड पर चुनहैटी फाटक पर शनिवार दोपहर 3:00 बजे एक बड़ा हादसा होने से बच गया, इस दौरान सब हैरान रह गए। एक गाड़ी और एक ऑटो फाटक बंद होने के दौरान जल्दबाजी में फाटक के अंदर घुस गए और फाटक बंद हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि इतनी जल्दी किस काम की इतनी जोखिम उठाना समझ में नहीं आता। बावजूद इसके लोग अपनी जान खतरे में डालने को तैयार रहते हैं।