कालापीपल: कालापीपल कृषि उपज मंडी में प्याज के भाव में ₹100 व लहसुन के भाव में ₹1000 की गिरावट
कालापीपल में प्याज न्यूनतम ₹100 से लेकर अधिकतम 664 रुपए प्रति क्विंटल बिका ,मॉडल भाव 450 रुपए रहा आवक 1300 कट्टे रही। इसके साथ ही लहसुन न्यूनतम ₹1500 से लेकर अधिकतम 5540 रुपए प्रति क्विंटल बिकी, मॉडल भाव ₹4000 रहा, आवक 320 कट्टे रही। बता दे कालापीपल में पिछले दिनों की तुलना शनिवार को प्याज के भाव में ₹100 रुपए लहसुन के भाव में ₹1000 प्रति क्विंटल कम रहा।