सुसनेर: विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कड़िया गोशाला में गोपाष्टमी मनाई
आज बुधवार को उज्जैन-झालावाड नेशनल हाईवे 552g पर स्थित ग्राम पंचायत कडीया द्वारा संचालित गौशाला मे दोपहर 3:30 बजे गोपाष्टमी के पर्व पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल सुसनेर के कार्यकर्ताओं द्वारा गोशाला में पहुंच कर गौ माता का पूजन किया गया एवं गो शाला मे गो माताओ को गुड़ व घास खिलाई गई। वही ईस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष भरत भावसार, प्रखंड गोरक्षा प्रम