मोहनगढ़: मोहनगढ़ में भगवान चतुर्भुज का अनोखा मंदिर, 24 अवतारों के साथ भारत के सर्वश्रेष्ठ मंदिरों में से एक
दिनांक 25नवंबर मोहनगढ़ किले में स्थित भगवान चतुर्भुज का मंदिर जो भारत के सर्वश्रेष्ठ मंदिर में से एक है यहां पर्यटक स्थल के हिसाब से बहुत अच्छा है जहां भगवान चतुर्भुज रूप में विराजमान है एवं भगवान के 24 अवतार दिखाए गए हैं टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ खास के किले में यह मंदिर स्थित है यहां का इतिहास करीब 1000 वर्ष पुराना बताया जाता है यह मंदिर रामराजा ओरछा से पहल