झांसी: झांसी स्टेशन पर कुलियों का अनशन समाप्त, इलेक्ट्रिक गाड़ी पर लगा 'लगेज नॉट अलाउड' का स्टिकर
Jhansi, Jhansi | Dec 2, 2025 इलेक्ट्रिक गाड़ी से लगेज ढोने की समस्या को लेकर झांसी रेलवे स्टेशन के कुली 1 दिसंबर से अनशन पर थे। कुली यूनियन के आह्वान पर 24 घंटे से अधिक चले धरने को राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अरजारिया ने मंगलवार शाम 5 बजे समाप्त करवाया। नीरज भटनागर, एससीएम पवन और असिस्टेंट कमांडेंट आरपीएफ की उपस्थिति में हुई वार्ता में सहमति बनी।