फुल्लीडुमर प्रखंड के रामपुर-शंभूगंज मार्ग पर स्थित केंदुआर बाजार में सोमवार की शाम के लिए 6:00 बजे उस समय अफरातफरी मच गई। जब धान लदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली गड्ढे में फंसकर पलट गई। यह घटना न्यू सुधा मेडिकल स्टोर के समीप हुई गनीमत रही की हादसे के वक्त ट्रैक्टर चालक और सड़क किनारे खरीदारी कर रहे लोग बाल-बाल बच गए। जबकि ट्रॉली पलटने से सड़क पर धान बिखर गया।