मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चलाए जा रहे जल संचय अभियान के तहत विकासखंड बैहर के गढ़ी सेक्टर के ग्राम पंचायत रामहेपुर में सामुदायिक श्रमदान से जल संरक्षण का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया गया। ग्राम स्थित हर्रा नाला पर 70 बोरी का बंधान स्थानीय लोगों, नवांकुर संस्था युग शक्ति महिला मंडल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रामहेपुर और सीएमसीएलडीपी के छात्रों की संयुक्त