कुर्सेला: कुरसेला एनएच 31 सड़क पर पर ओवरलोड पिकअप असंतुलित होकर पलटी, चालक व उप चालक बचें बाल बाल
कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 सड़क पर सर्विस रोड के निकट करेला सब्जी से लोड पिकअप वाहन असंतुलित होकर सड़क पर पलटते ही पिकअप चालक व उप चालक बाल बाल बचे । घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर से वाहन को साइड करने जूट गयी। इधर सड़क पर आवागमन कर रहे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।