प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2025 सीजन की क्राप कटिंग प्रयोग प्रक्रिया मंगलवार को तहसील चंदौली के राजस्व ग्राम डेहरिया में पूरी की गई। कृषि विभाग के अनुसार 43.3 वर्ग मीटर के संभावित त्रिभुज आकार में दो स्थानों पर धान की उपज का आकलन किया गया। गाटा संख्या 09 में 20.440 तथा गाटा संख्या 43 में 21.890 किलोग्राम धान की उपज प्राप्त हुई।